उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री सुजान सिंह रावत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर मंदिर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में उपलब्ध सभी वाहनों का परीक्षण किया गया। आपातकाल स्थिति में एम्बुलेंस, फायरब्रिग्रेड आदि वाहनों के वाहन चालक कितनी देर में आपातकाल में बुलाए गये स्थान पर पहुंचते है, उसका जायजा लिया।
प्रशासक श्री रावत द्वारा सभी वाहनों को आपातकाल की सूचना देकर निर्गम द्वार के पास वाले वाहन द्वार पर बुलाया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड का वाहन सबसे पहले पहुंचा, मंदिर की एम्बुलेंस 30 सेकण्ड में पहुंची तथा उज्जैन दर्शन बस के ड्रायवर व लड्डु प्रसाद युनिट की ई -रिक्शा को पहुंचने में 1 मिनट 30 सेकण्ड लगा। श्री रावत द्वारा सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव को समय -समय पर आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी व सुरक्षाकर्मियों की मॉकड्रील करने के निर्देश दिये।
श्री रावत द्वारा श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास का निरीक्षण किया। साथ ही धर्मशाला में पदस्थ कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी को मंदिर की अतिथि निवास में बेहतर प्रबंधन एवं आनेवाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु निर्देशित किया और मंदिर प्रांगण में रहने के धार्मिक महत्व को प्रसारित करने के लिए कहा। इस दौरान उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी, सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।