म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा नवांकुर योजनांतर्गत नवीन स्वयंसेवी संस्थाओं उन्मुखीकरण

 म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा नवांकुर योजनांतर्गत नवीन स्वयंसेवी संस्थाओं उन्मुखीकरण एवं प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार किया जाना है। चयनित संस्थाओं को परिषद द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार सहायता राशि रू. 0.50 लाख उपलब्ध कराई जायेगीइस हेतु संभाग, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत इच्छुक संस्थाओं से निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं - राजधानी भोपाल - 10 (कुल 10 संस्थायें) संभाग मुख्यालय इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर - 05 (कुल 15 संस्थायें) संभाग म्. रीवा,सागर,उज्जैन,नर्मदापुरम,चंबल व शहडोल - 03 (कुल 18 संस्थायें) प्रत्येक जिला मुख्यालय पर - 01 (कुल 51 संस्थायें) प्रत्येक विकासखण्ड पर - 01 (कुल 313 संस्थायें) ____ संभागायुक्त/जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार संस्थाओं का चयन किया जायेगा। स्वयंसेवी संस्थाओं के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया एवं आवेदन पत्र परिषद की वेबसाईट www.mpjap.org से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्णत: भरे हुए आवेदन समस्त दस्तावेजों सहित, अंतिम दिनांक 20 जुलाई 2018 सायं 5:30 बजे तक स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित संभाग तथा जिला कार्यालय में जमा करें।