उज्जैन। सोश्यल मीडिया पर त्यौहारी सीजन को देखते हुए साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले किसी भी संदेश पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा रखी है। वहीं करोंदिया निवासी एक युवक ने कश्मीर पर ऐसी भड़काऊ टिप्पणी लिखी कि लोगों में तनाव फैलने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने फेसबुक को सर्च किया तो घटना सही निकली। पुलिस ने इस मामले में संबंधित युवक सहित दो लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद करोंदिया निवासी मोहम्मद रफीक खान उर्फ सोनू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 1 सितम्बर से लगातार कई पोस्ट डाली और उसे अपने फेसबुक लगातार कई पोस्ट डाली और उसे अपने फेसबुक मित्रों को टैग भी किया। घटना के बाद इस पोस्ट से तनाव का माहौल निर्मित होता जा रहा था। किसी जागरूक नागरिक ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की सायबर टीम ने उस अकाउंट को चेक किया और फिर उसका प्रिंट निकालकर साक्ष्य बतौर अपने पास रखा। पुलिस ने फेसबुक अकाउंट से आरोपी का मोबाइल नम्बर से पता निकाला तो वह घटिया तहसील के ग्राम करोदिया का निवासी निकला जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक अन्य यवक की भी गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम अभी पुलिस ने उजागर नहीं किया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है। याद रहे कि बीते दिनों लव जेहाद के मामले में भी अनर्गत पोस्ट करने पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।