पुलिस का स्वार्थ सिद्ध होने पर कौन कहता है कि पुलिस काम नहीं करती

उज्जैन मक्सी रोड स्थित कंचनपुरा मकान पर जबरदस्ती से कोर्ट से हारे जाने के बावजूद मकान को अपने आपको का बीज कर कानून के आदेशों का पालन नहीं करते हुए जब एक मकान में रहे थे रहवासी द्वारा पुलिस की हिदायत देने के पश्चात मकान खाली नहीं किया तभी पुलिस बल मौजूदगी में मकान खाली करवाने पहुंचा उसी दौरान मकान में रहने वाले रहवासी ने पुलिस पर पथराव किया पथराव के दौरान एएसआई को क्षति हुई किंतु पुलिस बल उड़ता से वाड़ा रहा अपने जोहर के दौरान आंसू गैस फायरिंग फायर विकेट जैसे सशक्त बल की उपस्थिति में आखिर में पुलिस ने उस मकान पर कब्जा ले लिया