आज दिनांक 02/10/19 को लोटी 92 सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पृष्ठ पर एक नया अध्याय रचा गया,आदरणीय सुजीत कोठारी जी की माताजी के आशीर्वाद एवं करकमलों से *प्रतिदिन अन्न योजना* का प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जी जैन, श्रीराम सांखला, वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र सिंह अकेला, पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री, श्री अशोक जी जैन,सुदीप घाटपांडे, अभिलाष जी, सुजीत कोठारी, स्वप्निल देशपांडे, अमित व्यास, सुनील तोषनीवाल, समीर किल्लेदार, शरद जैन,अश्विन नातू, जयेश बक्शी, हेमन्त मेहता, जयंत कापसे, प्रदीप एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।सर्वप्रथम श्री गणेश जी को भोग अर्पण कर भोजन प्रसादी पैकेट का वितरण प्रारम्भ किया।माननीय पारसजी जैन ने अपने गुरु महाराज की और से 2100 का दान एवं प्रतिवर्ष 1000 संस्था को देने का निश्चय किया।संस्था उनका आभार प्रकट करती है।
प्रतिदिन अन्न योजना* का प्रारंभ किया गया।