*इंदौर से छतरपुर आ रही ओम साई राम कंपनी की यात्री बस नदी में गिरी हुआ बड़ा हादसा,7 की मौत करीब 20 यात्री घायल । रात करीब 1 बजे रायसेन के पास हुआ हादसा*
*राजकुमार बाजपेई स्टार समाचार*
ब्रेकिंग न्यूज़:-रायसेन-रीछन नदी में गिरी यात्री बस 7 की मौत,करीब 20 यात्री घायल । इंदौर से छतरपुर आ रही ओम साईं राम ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस । रात करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस । हादसे में एक बच्चा, एक महिला सहित 7 लोगों की हुई मौत । करीब 20 लोग घायल हुए जिनमें से 10 की
गंभीर हालत होने की बजह से भोपाल किया गया रिफर । कुछ मामूली घायल थे जिन्हें घटनास्थल से ही घर रवाना किया गया ।
रायसेन में नदी में गिरने से सात की मौत 20 घायल