नीमच। शास. उ.मा. वि. दारू में छात्राओं एवं छात्रों को आत्म रक्षा के गुण सिखाने एवं उन्हें विपरित परिस्थितियों में अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा करने के उदेश्य से विद्यालय द्वारा कराते के माध्यम से आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुभाष सुनिया ने बताया कि विद्यालय की प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती धर्मा सांवलिया, श्रीमती शाहीन एवं गतिविधि प्रभारी श्री कोमल सोलंकी, श्री पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तेनशिनकान कराते एसोएिशन एवं म.प्र. योंगमुडो एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी एवं प्रशिक्षक श्रीमती मीरा थापा, प्रशिक्षक रीतिका राणा, विशाल यादव एवं उनकी टीम के कराते खिलाडी संस्कार शर्मा, जसप्रिति सिंह, गौरी कुमरावत, आदित्य सिंह तोमर, सिद्धराज चुण्डावत एवं पार्थ कुमरावत द्वारा कराते की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर बिना हथियार आत्मरक्षा के विभ्रिन्न तरीके बताये। प्रशिक्षक श्रीमती मीरा थापा ने यह भी बताया कि किस प्रकार से हम हमारे दुश्मन के शरीर के नाजुक हिस्सों पर कैसे वार कर उसे हरा सकते है एवं अपनी सुरक्षा कर सकते है साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमति कमला जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा ने किया एवं आभार श्री आर. के. नागोरा ने माना।
छात्राओं को दिया आत्म रक्षा का प्रशिक्षण