उज्जैन शहर अखिल भारतीय कालिदास समारोह 8 से 14 नवंबर तक मध्यप्रदेश शासन संस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में कालिदास अकादमी में गरिमा वर्ष में एक बार कालिदास की नगरी के कालिदास मेला समारोह में अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे चट कर जाता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुलेआम मनमानी चल रही है उसी दौरान दुकानों का आवंटन नियम अनुसार किया जाता है अपनी झोली भरने के लिए खुली जगह का आवंटन की कोई प्लानिंग नहीं होती है
और वह हर वर्ष की तरह झगड़े का कारण बन जाती है उसी दौरान आज भी दो व्यापारी आपस में लड़ रहे थे मेला सहायक भालते अधिकारी भारतीय से पुष्टि की गई के खुले में गत वर्ष की तरह फिर लड़ाई हो रही है तो इस बार क्यों नहीं प्लानिंग की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास खुले की कोई प्लानिंग हम नहीं करते हैं उच्च अधिकारी ने हमें ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया