करणी सेना के शस्त्र पूजनमें जुटे राजपूत

करणी सेना के शस्त्र पूजनमें जुटे राजपूत सम्राटमिहिरभोजकीजयंती भीमनाई शरद पूर्णिमा के अवसर पर जहांशहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं इसी दिन श्री राजपूत करणी सेना द्वारा दशहरा मिलन व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में राजपत समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्राट मिहिर भोज की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम पूरे राजपूताना अंदाज में बूंघट गार्डन में आयोजित किया गया, जहां हजारों की संख्या में पहुंचे राजपूत समाजजनों ने शस्त्रों का पूजन किया। मुख्य अतिथि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कार्यक्रमको संबोधित करते हुए समाजजनों से एकजुटता का आह्वान किया।