इंगोरिया थाने (वीरेंद्र सिंह ठाकुर) मोहन गट्टू सिंह भिल उम्र 35 साल निवासी गुलाब खेड़ी माता भगवन्ता बाई के घर से पुलिस को सूचना मिली जहां पर मोहन सिंह भिल पिता स्व.गट्टू सिंह भील ने खुद के हाथ की कलाई को कुल्हाड़ी से काट कर अलग कर लिया.... मौके पर गए आर. सौदागर जाट और डायल 100के पायलट वनराज सिंह ने घायल मोहन सिंह को डायल 100में डाल कर सिविल अस्पताल इंगोरिया लाए खास बात तो यह है कि शासकीय हॉस्पिटल इंगोरिया में ड्यूटी पर डॉक्टर व तक मौजूद नहीं मिले डायल हंड्रेड के सौदागर जाट ने अपनी सूझबूझ से डायल 108 उज्जैन सिविल हॉस्पिटल रेफर किया
कुल्हाड़ी से हाथ काटा पंजा शरीर से अलग