महारानी पुष्पमाला राजे पवार शा.क.महाविद्यालय में निशुल्क लासेंस कैंप का आयोजन


देवास। महारानी पुष्पमाला राजेे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में म.प्र. के निर्देश के परिपालन में 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक महाविद्यालय में अध्ययन छात्राओं हेतु जिला परिवहन विभाग देवास द्वारा निशुल्क लायसेंस कैंप का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को म.प्र. शासन की निशुल्क चालक लायसेंस की योजना का लाभ पहुंचाना है। लायसेंस बनाने की प्रक्रिया के अंतर्गत छात्राओं से निर्र्देशित औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई जिसमें आवेदक छात्रा द्वारा म.प्र. परिवहन की बेवसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. एमपीट्रांसपोर्ट.ओआरजी पर आवेदन किया गया एवं उसकी पिं्रट आउट, नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10 वीं की अंकसूची एवं देवास जिले में निवासरत होने हेतु आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति संलग्न करायी गयी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा नेे शिविर पूर्व लायसेंस का महत्व बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया कि वेे शासन की इस योजना का अधिकाधिक संख्या में लाभ लें। लायसेंस प्रक्रिया के साथ क्रीड़ा अधिकारी सूरज जाट ने छात्राओं को यातायात के नियमों से भी अवगत कराया। सुप्रिया चौधरी ने यातायात यिमों, महिला सुरक्षा पाक्सो एक्ट की जानकारी दी। महिला बाल विकास अधिकारी रलम बघेल, डूडा अधिकारी स्मिता रावल, जिला योजना अधिकारी टोकेकर आदि उपस्थित थे। रासेयो स्वयं सेवक पूजा सिसोदिया, दीक्षा, प्रिया त्रिवेदी, पद्मा बागवान ने छात्राओं को लायसेंस प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। लायसेंस प्रक्रिया को संचालित करने में महाविद्यालय के प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. महेन्द्र गुजराती, अल्पना कुशवाह, पवित्रा ने सहयोग प्रदान किया। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को कौमी एकता दिवस केे रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा द्वारा स्टाफ एवं छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी मनाई गई। डॉ. हरीश मिमरोट ने श्रीमती इंदिरा गांधी एवं महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी डॉ. अनीता भाना ने किया एवं आभार साहित्यक सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. शर्मिला काटे ने माना।