प्रधानमंत्री आवास में पिछड़ता सारंगपुर
 सारंगपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में सारंगपुर नगर मध्य प्रदेश में पिछड़ता जा रहा है अब केंद्र सरकार ने 20 फरवरी तक टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम दे दिया है समय पर काम ना होने से नगर में केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि अटक सकती है नगरपालिका सारंगपुर को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम सूची में 587 हितग्राहियों को राशि दी गई थी तथा 1 वर्ष बाद दूसरी सूची में 646 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के मकान की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से नगर पालिका द्वारा मनमानी करते हुए 422 हितग्राहियों को 4 करोड़ 22 लाख की राशि प्रदान की गई तथा शेष 200 से अधिक हितग्राहियों को प्रथम  किस्त के रूप में राशी लाख रुपये देना थी जो नहीं दी गई 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशी रोकने की शासन को शिकायत मिलने पर प्रधानमंत्री आवास पूरे करने का अल्टीमेटम मिलने के बाद नगर पालिका हरकत में आई और नगरपालिका द्वारा शुक्रवार को रोके गए 200 से अधिक हितग्राहियों को प्रथम किस्त के मान से 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशी संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा कराई है । निकाय द्वारा 646 हितग्राहियों में से 400 से अधिक हितग्राहियों को पूर्व में मकान बनाने के लिए 1 लाख की राशि प्रति हितग्राही के मान से प्रदान कर दी गई थी जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको अब अगली किस्त तभी प्राप्त होगी जब यह 200 से अधिक लोगों का निर्माण कार्य पूर्ण होगा ऐसी स्थिति में गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है अधुरा मकान बनने एवं छत नही डालने के 400 से अधिक परिवारों को ठंड के मौसम में बिना छत के मकान में रहना पड रहा है अथवा किराये के मकान में रहना पड रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किस्त जारी करने के 45 दिन के भीतर दूसरी किस्त जारी करना होती है लेकिन सारंगपुर में पहली किस्त जारी होने की 120 दिन बाद भी हितग्राहियों को दूसरी किस्त नहीं दी गई है इसके चलते हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में देखने में आया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव पूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण तरीके से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए आवासीय मकान बनाने की जगह कुछ लोगों ने व्यवसायीक दुकानें बना ली है । नगर में प्रधानमंत्री आवास ऐसे हितग्राहियों को भी स्वीकृत कर दिए गए हैं जिनके पास पूर्व से ही दो दो मंजिला पक्के मकान बने हुए हैं ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त के रूप में 1लाख की राशि रिलीज कर दी गई है। 

 

इनका कहना है कि

 

नगर पालिका को प्रधानमंत्री आवास योजना में दुसरी सुची मे 646 हितग्राहियों की राशि 6 करोड़ 46 लाख रुपये प्राप्त हुई थी जिनमें से पूर्व में 418 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति हितग्राही 1लाख रुपए के मान से 4 करोड 18 लाख रुपए की राशि जमा की गई थी अब 200 हितग्राहियों के खातों में दो करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है शेष हितग्राहियों के दस्तावेजों में कमी होने के कारण राशि जमा नहीं की जा सकी है दस्तावेजों की पूर्ति करने पर राशि संबंधित हितग्राही के खाते में डाल दी जाएगी।