राजस्व योजनाओं की समीक्षा की. कलेक्टर ने निर्देश दिए


उज्जैन Iकलेक्टर शशांक मिश्र ने मेला कार्यालय में उज्जैन तहसील के पटवारियों की बैठक लेकर विभिन्न राजस्व योजनाओं की समीक्षा की. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी पटवारी  गम्भीरता  पूर्वक कार्य करें । उन्होंने कहा कि  नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण किसी भी स्थिति में पेंडिंग नहीं रहना चाहिए ।कलेक्टर ने पटवारी रविंद्र चौहान द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,नामांतरण की कार्यवाही, बटवारा की कार्रवाई ,गौशाला एवं अन्य शासकीय संपत्तियों को खसरे में दर्ज करने के संबंध में सभी पटवारियों को दिशा निर्देश दिए  है ।बैठक में एसडीएम श्री जगदीश मेहरा तथा तहसीलदार श्रीकांत शर्मा सहित तहसील के पटवारी गण मौजूद थे।