सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं के दिल को छू लिया*


उज्जैन कार्तिक मेले में लोक नृत्य एवं सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं के दिल को छू लिया*
🔸💃कार्तिक मेला प्रांगण में निगम के मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज लोक नृत्य की प्रस्तुति अनिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्‍थान, कशिश सितलानी ग्रुप,
🕺श्री करण हिंदूसिंह गु॔जर ग्रुप द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई वही 👩‍🎤सदाबहार गीतों के नगमे 👨‍🎤श्री गोविंद भारती एवं ग्रुप द्वारा पेश किए *कार्यक्रम के पश्चात समिति के सचिव श्री निजा़मी द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया*