विकास कार्यों में घोटाले जनता हो रही परेशान*


उज्जैन। जिले की नागदा तहसील के ग्राम पंचायत रानी पिपलिया में जनप्रतिनिधि और सचिव की मनमानी से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी की गई है इसके बावजूद भी जवाबदारो के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है और और गरीब लाचार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
         जाति चमार निवासी ग्राम बताया जा रहा है कि दिनेश पिता अमृतलाल निवासी रानी पिपलिया ने दिनांक 30 अक्टूबर 19 को जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी को शिकायत कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने का आवेदन दिया आवेदक दिनेश ने अपने आवेदन में बताया कि मैं प्रधानमंत्री योजना के नियमों का पूर्णतया पालन कर रहा हूं और पात्र इसके बावजूद सरपंच और सचिव ने मुझे अपात्र घोषित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया है मामले की शिकायत करने पर सरपंच और ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने धमकी दी दिनेश ने बताया कि मैं गरीब हूं कर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं जिला पंचायत अधिकारी को की गई शिकायत में दिनेश ने कहा कि सरपंच और सचिवों के कार्यकाल की जांच कर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवा कर अपात्र ओं को लाभ देने के आरोप में सरपंच और सचिवों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। खास बात यह कि ग्राम पंचायत के सरपंच को धारा 40 के अंतर्गत कार्रवाई कर पद से हटाया गया था
*विकास कार्यों में धांधली*
ग्राम पंचायत रानी पिपलिया के गोपाल पंड्या ने जिला पंचायत और जनपद पंचायत के आला अधिकारियों को शिकायत कर बताया कि सीसी रोड निर्माण और मनरेगा के जॉब कार्ड में भी सरपंच और सचिव होने की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया गया यहां तक कि निर्माण कार्यों को पूरा तक नहीं किया जा रहा है बताया जा रहा है कि पंच परमेश्वर योजना के तहत सिरसी रोड का निर्माण किया गया था जिसकी लागत करीब ₹300000 की है उपरोक्त रोड पूरी तरह से जनरल जर्जर होकर उखड़ चुका है 


*राशि निकाली  फिर भी तालाब का जीर्णोद्धार नही*


साथ ही सरपंच सचिव द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार के लिए करीबन ₹2 लाख  निकाले गए लेकिन उक्त राशि राशि से तालाब का जीर्णोद्धार तक भी नहीं करवाया गया है फिर यह राशि आखिर गई कहां यह एक की विचार नहीं प्रश्न है।


इनका कहना है
नागदा तहसील की ग्राम पंचायत रानी पिपलिया में हुए भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि मुझे मामला संज्ञान में नहीं है मैं अभी 1 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर यहां आया हूं।
    किशोर कुमार
सचिव ग्राम पंचायत रानी पिपलिया
*दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा*
आपके द्वारा मेरे समक्ष मामला संज्ञान में लाया गया है नागदा की ग्राम पंचायत रानी पिपलिया के मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 *निलेश पारीक*
*जिला पंचायत सीईओ उज्जैन*