विकासखंड स्तरीय दिव्यांग समर्थ प्रदर्शन  प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।


आज उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा में बी आर सी   भानपुरा के तत्वाधान में विकासखंड सामर्थ प्रदर्शन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जिसमें भानपुरा तहसील के समस्त दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा अपना सामर्थ्य प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का आगाज बीआरसीसी महोदय आदरणीय प्रवीण जी व्यास मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हरीश जी नामदेव बीएसई कैलाश जी धनिया रूपनारायण जी गुगलिया बीएससी मैडम आदरणीय प्रीति जी सुरोलिया एवं भानपुरा तहसील के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के बेच शुरू हुआ



जिसमें उत्कर्ष विद्यालय के खेल शिक्षक लतीफ खान एवं कन्या उ मा वि के खेल शिक्षक अशोक जी विश्वकर्मा के सानिध्य में प्रतियोगिताएं की गई प्रतियोगिताओं में जैसे कि चम्मच रेस चेयर रेस रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आदि दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया कार्यक्रम के अंत में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आए हुए  विद्यार्थियों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा के प्राचार्य महोदय आदरणीय ओम प्रकाश जी पुरोहित द्वारा इनाम वितरण किया गया एवं छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिए गए कार्यक्रम का संचालन रूपनारायण जी गुगलिया ने किया