भानपुरा। हरीश नामदेव समन्वय ग्रुप भानपुरा द्वारा 26 दिसंबर को भानपुरा तहसील के हरिपुरा प्राथमिक विद्यालय के 50 बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए व फरक्या परिवार कि ओर से गरीब वृद्ध महिलाओं को कंबल वितरित किए गए इस अवसर पर ग्रुप कि महिला सदस्य पुष्पा नाहर ,मनीषा कोरिया ,सुनिता मादलिया ,सुमन सामरिया ,राधा धनोतिया शशि ठाई सुषमा फरक्या एवं अनिल नाहर अशोक मादलिया सुरेश मितल धर्मेंद्र ठोरा पियुष कीमती महावीर ठाई दीपक कोरिया मुकेश रत्नावत कोमल सामरिया मनीष फरक्या व शिक्षक हरिश नामदेव राजेश बण्डवाल मोहन समेरिया भी उपस्थित थे विधालय परिवार द्वारा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया और आभार माना ग्रुप कि महिला सदस्यों ने बालक बालिकाओं को काफिया भी वितरित किया
50 बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरित