उज्जैन। अवैध निर्माण का नोटिस मिलने पर नगर निगम पिपलीनाका झोन में पूर्व पार्षद गब्बर भाटी ने गाली गलौज कर दी। वहाँ उपस्थित भाजपा नेता मनोहर गेहलोत ने गब्बर भाटी को समझाने की कोशिश की लेकिन गब्बर बिना कुछ समझे ही मनोहर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आया। गब्बर और मनोहर हाथापाई करते बाहर आए और झोन के बाहर पहले से मौजूद गब्बर के साथियों ने मनोहर के साथ मारपीट की। मनोहर अपने पर गब्बर को भारी होता देख झोन से पिपलीनाका स्थित अपने घर की ओर दौड़ा, तब गब्बर व उसके साथियों ने मनोहर का पीछा करते हुए मनोहर के घर के बाहर लट्ठ लेकर जोर-जोर से गाली-गलौज करते रहे।
गब्बर भाटी ने मनोहर गेहलोत के भाई मुकेश के साथ भी मारपीट की। मौजूदा लोगो ने पुलिस के साथ बीच-बचाव कर गब्बर को रोका।
मारपीट के बाद गब्बर मौके से भाग, मारपीट में चौटिल होने का नाटक कर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। रहवासियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने भारी संख्या में जीवजीगंज थाने पर पहुँच कर गब्बर भाटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
अब सवाल यह है कि इस तरह माफिया आम नागरिक और नगर निगम के कर्मचारियों को धमकाएँगे तो इस पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा...????
गब्बर भाटी ने पिपलिनाका झोन में घूस कर की गाली-गलौच और हाथापाई