शिक्षक कांग्रेस ने दिया शिक्षकों की समस्याएं निराकरण के लिए ज्ञापन।*


भानपुरा। भानपुरा के ग्राम नावली में "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस की तहसील एवम ब्लॉक इकाई भानपुरा ने शिक्षको की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर बी.एल.कोचले को जिलाधीश मन्दसौर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे अध्यापको की 12/24 वर्ष क्रमोन्नति, दिव्यांग / विधवा शिक्षक, शिक्षिकाओं के स्थानांतरण निरस्त करने, होल्ड पर रखे शिक्षको को अतिशीघ्र शाला आबंटन, संविलियन से वंचित अध्यापकों का शीघ्र राज्य शिक्षा सेवा अंतर्गत सुसंगत पदों पर शिक्षा विभाग में संविलियन, ग्रीनकार्डधारी अध्यापकों को विशेष वेतनवृद्धि, शिक्षकों को दो वेतनवृद्धिया, 1998 के शिक्षक संवर्ग जो न्यायालयीन प्रकरण में दिए गए फैसले के तारतम्य में नवीन वेतनमान के आदेश एवम दिव्यांग शिक्षिका महेंद्र कुंवर हाड़ा, विधवा शिक्षिका देउबाई राठौर का संकुल प्रभारी प्राचार्य अशोक धाकड़, ढाबला माधूसिह द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करने से अतिशेष बताकर जिला शिक्षा अधिकारी रतनलाल कारपेंटर द्वारा स्थानांतरण किया गया..(जिसपर गलत जानकारी देने पर अपर कलेक्टर महोदय ने आश्वस्त  किया कि गलत जानकारी पर सम्बंधित पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया )



जैसी कई समस्याएं शामिल थी।इस अवसर पर  शिक्षक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हरीश नामदेव, तहसील अध्यक्ष दिलीप चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लीलगर,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष निर्भयसिंह रावत,सचिव धीरेंद्र सक्सेना, मोहन समेरिया, राजेश बण्डवाल,महेंद्र पंचोली, वीरेंद्र लोहार, रिंकेश गुप्ता सहित तहसील के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।