उज्जैन । लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन 01 दिसंबर रविवार को सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष अनिता राजपूत, युवा अध्यक्ष संजय वर्मा, महिला अध्यक्ष रीता नरवरिया, अरुण जी वर्मा, दशरथ पूरी जी ने बताया की कार्यक्रम में राजस्थान, बालाघाट, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, मक्सी, देवास, गुजरात, कोटा, खंडवा, रतलाम, शहडोल, गुना, दिल्ली आदि शहरो से समाजजन व् जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से स्वच्छ शहर स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखकर पॉलीथिन व् डिस्पोजेबल से मुक्त रखा गया हे। सम्मलेन हेतु आज दिनांक तक 100 से अधिक प्रविष्टिया आ चुकी हे। कार्यक्रम पश्चात समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा/ उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवांक माते द्वारा दी गई।
उज्जैन लोधी क्षत्रिय समाज का अन्नकूट एवं परिचय सम्मेलन