अनुभूति कैंप का आयोजन संपन्न हुआ 


 सामान्य वन मंडल मंदसौर अनुभूति कैंप 2019 20 वन परिक्षेत्र भानपुरा में संपन्न हुआ जिसमें उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा एवं हाई स्कूल दुधाखेड़ी के 110 छात्रों ने भाग लिया अनुभूति कैंप के अंतर्गत ग्राम नावली  एवं  तक्ष केश्वर महादेव  के जंगलों में वन विभाग के मास्टर ट्रेनर श्रीमान आरसी चौहान साहब एवं आर सी शर्मा साहब ने समस्त छात्रों को इस वन परिक्षेत्र में जितने भी पेड़ पौधे पशु पक्षी और प्रकृति प्रदत जितने भी उपहार जीव जंतु पहाड़ पशु पक्षी सभी की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी श्री चौहान साहब ने एक-एक वृक्ष के पास जा जाकर उनकी उनकी उम्र उनकी पत्ती उनके छाल  और उसके  औषधीय गुणों के बारे में


बताया एक-एक पक्षी के मामले में जानकारी दें एक-एक पशुओं के जितने भी जंगल में वर्तमान में उपस्थित है या नहीं है जो बुक्स में जिनकी जानकारी दी हुई थी उन सभी जीव-जंतुओं के पेड़ पौधों की पत्तियों के मामले में उनको पूरी पूरी जानकारी दी जो छात्रों के आने वाले जीवन में बहुत काम आएगी साथ ही चौहान साहब शर्मा जी और आदरणीय रावत साहब ने छात्रों को वन संरक्षण पशु संरक्षण जीव जंतु संरक्षण पेड़ पौधे संरक्षण मिट्टी संरक्षण आदि सभी के संरक्षण हेतु भी प्रेरित किया। इसके लिए छात्रों को शपथ दिलवाई गई कि वे जब भी जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी इन सब के संरक्षण की तो वो पुरजोर सहयोग करेंगे इस हेतु दिनांक 7 जनवरी 2020 को उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महोदय आदरणीय ओम प्रकाश जी पुरोहित के आदेशानुसार और कैंप संचालक श्री केकेएस चंदेल के निर्देशानुसार प्रातः 7:30 बजे समस्त छात्र शिक्षक शिक्षिकाएं और वन विभाग के समस्त अमले के साथ छात्रों को दो बसें वन क्षेत्र नावली तके पहुंची जहां पर मास्टर ट्रेनर श्री चौहान साहब श्री शर्मा जी और समस्त वरिष्ठ और कनिष्ठ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की अगवानी की गई तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्र छात्राओं को वृक्ष से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध करवाई करीब 2:30 बजे वापस वन मंडल के ऑफिस में छात्रों को लाया गया और वहां पर उन्हें समस्त जानकारी देते हुए कुछ प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय के कमलेश माली इंदर मल मेघवाल जसवंत प्रजापति को पुरस्कार दिया गया इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में दुधाखेड़ी हाई स्कूल के विनोद सूरज केसर सिंह को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का आगाज मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर रेंजर साहब श्री भूरिया जी मास्टर ट्रेनर चौहान साहब शर्मा जी आदि द्वारा किया गया सरस्वती वंदना शिक्षक राजेश बंडवाल ने पेश की सरस्वती वंदना के बाद वनपाल श्री शंकर लाल जी भूरिया रेंजर साहब द्वारा फॉरेस्ट विभाग के एसडीएम आदरणीय रावत साहब का मास्टर ट्रेनर श्री चौहान साहब शर्मा जी  का स्वागत सम्मान माला पहनाकर  किया गया तत्पश्चात वन विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर उपस्थित अतिथियों  का  जिसमें छात्रों के साथ आए हुए शिक्षक जसवंत कुमार दुबे राजेश बंडवाल शिक्षिका किरण निगम  का भी स्वागत सम्मान किया गया इस समय जन पद प्रतिनिधि जगदीश गायरी भी उपस्थित थे उनका भी माला पहनाकर के सम्मान किया गया कार्यक्रम में नावली डिप्टी रेंजर श्री भाटिया जी वनपाल श्री प्रदीप जी राठौर वनपाल कैलाश चंद शर्मा वनरक्षक नरेंद्र सिंह चुंडावत वनरक्षक हजारी पाटीदार वनरक्षक श्रीमती चंद्रकला वर्मा वनरक्षक श्री राजेंद्र जी देवड़ा वनरक्षक राधेश्याम परमार और नावली के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री यशवंत कुमार दुबे ने किया