हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों ने इसकी पहल स्वच्छता ....


हाउसिंग बोर्ड वीर सावरकर कॉम्लेक्स रहवासियों ने ‘‘स्वच्छ मल्टी सुंदर मल्टी’’ के लिये समिति का गठन किया गया।
बंद सीवरेज सिस्टम का पुनः ठीक करवाने के लिये प्रशासन का ध्यान आकर्षण करेंगे।
रतलाम: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रतलाम को नंबर वन बनाने के लिये वीर सावरकर मल्टी के रहवासी आगे आकर संकल्प लिया कि मल्टी को रतलाम कि स्वच्छ मल्टी सुंदर मल्टी बनायेगंे। इस हेतु श्याम सेवक विकास सेवा समिति का गठन एवं चुनाव संपन्न हुऐं, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों ने मल्टी कि सभी समस्याओं का शीध्र समाधान किया जावेगा। जिसमें सभी मल्टीवासी अपना तन,मन, धन से सहयोग करेंगे।
                             समिति के माध्यम से वीर सावरकर कांपलेक्स  बाजना बस स्टैंड के सामने स्थित मल्टी की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें से एक बड़ा मुद्दा स्वच्छता का रहा इस पर विस्तार से चर्चा की गई तो जानकारी सामने आई कि यह बिल्डिंग हाउसिंग बोर्ड द्वारा अभी तक नगर पालिका को हस्तांतरित नहीं की है जिसके कारण मल्टी में सीवरेज व्यवस्था ध्वस्त होने के उपरांत ना तो नगर निगम इस पर कोई कार्यवाही कर रही है और ना ही हाउसिंग बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करके कोई कार्य कर रहा है जिससे  मल्टी में निवासरत सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जल वितरण एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु कुछ अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई इस हेतू    सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई इसमें समस्त मीडिया का सहयोग भी अपेक्षित है।
                              श्याम सेवक विकास सेवा समिति के गठन के उपरांत प्रथम चुनाव की प्रक्रिया हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें विजय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष , हरीश कुमार बिंदल उपाध्यक्ष ,शिवशंकर शर्मा सचिव, प्रवीण शर्मा कोषाध्यक्ष , ऋषभ कुमार सुराणा संयुक्त सचिव ,राजेश कुमार शर्मा सदस्य ,शक्ति सिंह सोनगरा सदस्य ,राम सिंह चंद्रावत , विनोद शर्मा ,नीतेश सोलंकी ,रामबाबू शर्मा ,राम पवार इत्यादि को सर्वसम्मति से समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया इस अवसर पर वीर सावरकर कॉम्प्लेक्स स्थित मल्टी के विकास की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने हेतु एवं स्वच्छता को मध्य रखते हुए कार्य करने के साथ-साथ शासन की मंशा अनुसार स्वच्छ भारत अभियान एवं अन्य कार्यों में अपनी सहभागिता देने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर निवासरत अन्य सदस्यों ने समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।