अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा की होशंगाबाद जिले की बैठक दिनांक 7 जनवरी मंगलवार को सिवनी मालवा में चौहान के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजयसिंह जी सावनेर के समक्ष उपस्थित जनों ने आगामी 10 जनवरी को प्रदेश भर में जिले स्तर पर आरक्षण को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन का समर्थन करते हुए उक्त तारीख को होशंगाबाद में ज्ञापन देने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम रतवाड़ा निवासी रघुवीरसिंह जी राजपूत को सर्व सम्मति से अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के नर्मदापुरम संभाग के उपाध्यक्ष पद पर व पथोड़ा निवासी नीरज जी चौहान को होशंगाबाद जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी तोमर, कोदरसिंह जी राजपूत, शैलेंद्र सिंह जी राजपूत, अशोकसिंह जी चौहान, मस्तानसिंह जी साद, बसंतसिंह जी राजपूत, संदीपसिंह जी तंवर, रिंकूसिंह जी राजपूत, योगेशसिंह जी ठाकुर, मस्तानसिंह जी तोमर, जितेंद्रसिंह जी चौहान सहित अन्य क्षत्रीयजन उपस्थित रहे। अंत में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नीरजसिंह चौहान ने ग्राम आंवलीघांट पर नर्मदा तट पर दो ऐकड़ जमीन समाज की धर्मशाला व समाज हितार्थ दान देने की घोषणा की, साथ ही चापादेवड़ी निवासी शैलेन्द्रसिंह राजपूत ने धर्मशाला निर्माण पश्चात समाज हितार्थ 5 लाख रूपए दान देने की घोषणा की। दान दाताओं की सराहना करते हुए सभी ने धन्यवाद दिया।
होशंगाबाद में ज्ञापन देने का संकल्प लिया