साथियों ने मिलकर दिया आर्थिक सहयोग


आज हमारे दिवंगत साथी शोभाराम जी अमरचिया  के परिवार को सभी साथियों द्वारा दी गई राशि का भुगतान किया गया ।
जिसमें केस ₹36800 चेक द्वारा ₹12200 टोटल ₹49000 हजार रुपए शोभाराम जी के परिवार को सभी साथियों द्वारा भेंट किए गए एवं साथ ही दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।इस समय शोभाराम जी अमरचिया जी के परिवार से उनके पुत्र राजेश अमरचिया दिनेश अमरचिया को सुपुर्द किये ।
 उपस्थित साथियों में मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हरिशचंद नामदेव अजाक्स संगठन तहसील अध्यक्ष घनश्याम मेहर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलीलगर   आजाद अध्यापक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष भारमल गौड़ रामप्रसाद धाकड़ करण सिंह दायमा रिंकेश गुप्ता राजेश बंडवाल आदि उपस्थित थे