उज्जैन/ महाशिवरात्री पर श्री महाकालेश्वर से बोरेश्वर महादेव तक की वाहन यात्रा निकलेगी।यह जानकारी देते हूए रविशंकर वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत उज्जैन ने बताया कि विधायक डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मे प्रतिवर्ष जल संरक्षण के संदेश को लेकर यह यात्रा निकाली जाती है क्योंकि अति प्राचीन बोरेश्वर महादेव एक स्वंय भू शिवलिंग है जिस पर चढाएं जाने वाला समस्त जल भू गर्भ में समा जाता है इस अद्भूत स्थल को पर्यटन के मानचित्र पर लाने हेतू यहा तक की यात्रा मा. विधायक डॉ.मोहन जी यादव ने प्रारंभ की जो विगत 12 वर्षो से निरंतर जारी है। इस वर्ष भी 21फरवरी 2020 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से यह यात्रा हरसिद्धि पाॅल से प्रांरभ होगी। यात्रा में ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर परिसर स्थित कोटितीर्थ के जल का कलश लेकर आंरभ होगी कोटीतीर्थ के जल से बोरेश्वर महादेव का अभिषेक किया जावेगा। हरसिद्धि की पाल पर अतिथियों द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया जावेगा यहा से यह यात्रा दानीगेट, मुल्लापुरा, इंगोरिया होते हूए दंगवाड़ा पहुंचेगी यात्रा का सम्पूर्ण मार्ग में शीतल जल, फल, फलाहारी खिचड़ी, चाय, दूध, ठण्ड़ाई का वितरण स्थानीय ग्राम पंचायतों व ग्रामीण रहवासियों द्वारा किया जाता है। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उत्साह पूर्वक यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है। दंगवाड़ा स्थित बोरेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं वहॅ के स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा यात्रा की आगवानी की जावेगी। यात्रा मे डि.जे. वाहन, चार पहिया व दो पहिया वाहनों से हर-हर महादेव के जयकारो के साथ हर्षोल्लास पूर्ण महौल में श्रद्धालुगण सम्मिलित
महादेव तक की वाहन यात्रा निकलेगी