शहर की हवा ना बिगड़े ,इसलिए अधिकारी सड़कों पर... सीएसपी पल्लवी शुक्ला

उज्जैन शहर एवं शहर के आसपास ग्रामीणों में किराने की दुकान एवं गुमटीओ में घासलेट पेट्रोल डीजल गोपियों में भरकर खुलेआम बेचा जा रहा है जिस कारण शहर में हादसे होने का अंदेशा है उसी के मध्य नजर रखते उज्जैन पुलिस कप्तान सचिन अतुलकर द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया गया कि इस प्रकार की अनियमितता जो चल रही है उस पर अंकुश लगाया जाए उसी तारतम में सिटी कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला द्वारा सर्कल में घूम कर हो रही


अनियमितता को नोटिस कर प्रतिबंधित करने के लिए दस्ते के साथ कार्य को पूर्ण करने के लिए सर्कल में कार्यरत पाई गई स्थानीय मक्सी रोड दीपों के सामने खुलेआम नाप देखकर निर्देश देते हुए