चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने जरूरतमंद तबके को भोजन पैकेट,फल-फ्रूट और बिस्किट वितरित किए! चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने जन सहयोग के माध्यम से शासकीय विद्यालय कोठी स्कूल शनि मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी और निरोगधाम हॉस्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ी में 40 पैकेट भोजन,20 किलो संतरे और 40 पैकेट छोटे बच्चों को बिस्किट्स वितरित किए गए,चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन पहल अभियान के अंतर्गत एक घर से एक भोजन पैकेट प्राप्त कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है इस पुण्य कार्य में जन समुदाय अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रही है संस्था सदस्य द्वारा अपनी मेहनत लगन से जरूरतमंद तबके तक खाद्य सामग्री को पहुंचाया जा रहा है संस्था सचिव पायल जैन ने कहा कि पुण्य कार्य की यह चैन निरंतर चलना चाहिए साथ ही समाज को संदेश दिया की जरूरतमंद व्यक्तियों की निरंतर मदद करें इस पहल में संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी,संस्था संरक्षक पवन कुमरावत,संयुक्त सचिव महेश सूत्रकार सदस्य और नवनीत अरोनदेकर उपस्थित थे
घर से एक भोजन पैकेट प्राप्त कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर