उज्जैन शाशन द्वारा उज्जैन के 605 लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है जो हाल ही में विदेश यात्रा उपरांत उज्जैन में आए हैं। इस हिसाब सेे सोचा समाज को सतर्क रहना पड़ेगा जो समाज अभी तक शासन की क्रूरता को मजाक समझ रहा था अब उसे इन 85 लोगों से बचकर रहना पड़ेगा नहीं तो संख्या बढ़ बढ़ कर हर घर में करो ना के शिकार हो जाएंगे बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचे
जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों का सर्वे करवाया गया । इनमें 85ऐसे मामले हैं जिनमे व्यक्ति या तो दिये गये पते पर नहीं मिला है या वह शहर से माईग्रेट कर गया है। ऐसे लोगो की सूची निम्नानुसार है :-