कोरोना संक्रामक मानव जन की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु ओम जैन आगे आए...


 उज्जैन/कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी को लेकर ओम जी जैन सीएमएचओ डॉक्टर अनुसूया गवली सिन्हा से की चर्चा के दौरान समाज का वह तपता जो झुग्गी झोपड़ी आदिवासी क्षेत्र में रहता है उसके लिए शासन की टीम क्या कार्य कर रही है उन्हें क्या-क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है एवं जागरूकता के लिए आपके द्वारा किए जाने वाले व्यवस्था को व सुविधाएं की उपलब्धियों पर की चर्चा जैसा कि मार्क्स एवं सैनिटाइजर की पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध हेतु ताकि रोगों से सुरक्षा उपलब्धता मैं कमी होने की वजह से श्री जैन ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में चलने वाली एनजीओ स्वयंसेवी संस्थाएं से मदद लेकर जागरूकता की जा सके उनका मानना यह है कि सोशल मीडिया की सक्रियता के कारण सक्षम समाज तो अपनी सुरक्षा मुहैया करा रहा है किंतु अशिक्षित बस्तियां जो भिक्षावृत्ति के कार्य करते हैं जिन पर शासन की दृष्टि नहीं पड़ती है उन्हें वहां तक उपलब्धता मोहिया कराने का लक्ष्य ओम जी ने तय किया बताया कि उसी दौरान भोपाल पीएस से भी की चर्चा उन्हें रोगों से लड़ने के लिए अंदरूनी दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भी रखा प्रतिदिन 2000 मार्क्स एवं 1000 सैनिटाइजर की शीशियां उपलब्ध कि शीशियां उपलब्ध कराई जायेगी l