उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन पवित्र के अभियान के तहत लगातार उज्जैन क्राइम ब्रांच एडिशनल प्रमोद सोनकर की टीम अवैध कारोबार संचालन करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने में नहीं चूक रही है जैसे ही क्राइम ब्रांच के एडिटर एसपी प्रमोद सोनकर को इंफॉर्मेशन मिलती है वैसे ही अपनी टीम उत्थान के लिए रवाना कर देती हैं जिस स्थान को लेकर अवैध कारोबार संचालन होने की सूचना मिली
उज्जैन थाना नीलगंगा क्षेत्र में तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी ऑनलाइन सट्टा करते हैं तीन आरोपी उज्जैन क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार क्राइम प्लास टीम के अनुसार पकड़े हुए आरोपी सोनू उर्फ जितेंद्र तिवारी पिता मोहनलाल तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी महाकाल मार्ग चौबीस ,खंबा संतोष पिता शंकरलाल तिवारी उम्र 52 वर्ष निवासी हाटकेश्वर विहार, कुणाल पिता गणेश राणा उम्र 26 वर्ष महावीर एवेन्यू को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन केलकुलेटर 5 एंड्रॉयड फोन 1 कीपैड मोबाइल सट्टे की पर्ची और रजिस्टर दो पुलिस द्वारा बरामद किए गए जिसमें 50 से 60 लाख का हिसाब सामने आया है।
क्राइम ब्रांच की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी प्रतीक यादव, आरक्षक मंगल रूपेश बैंडवाल कमल सिंह सहित और भी कई टीम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और ईमानदारी से उज्जैन पुलिस के निर्देशन में कार्य करने में दिख रही है
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ऑनलाइन सट्टा 50 से 60 लाख का दबिश मारकर तीन आरोपी के साथ किया गिरफ्तार