इंदौर गणेश चौधरी सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी ,सहयोगी और इस सेवा में संलग्न निगम के अधिकारी ,कर्मचारी ,टीम पुनः आज नई सुबह नई शुरुआत पूर्ण लगन और उत्साह सेकरते हुए ,शासन की मंशा और जिला प्रशासन निगम प्रशासन की भावना अनुसार जरूरतमंद और गरीबों को भोजन पैकेट वितरण का कार्य संपन्न कर पुनीत कार्य करें
स्वच्छता और सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेनेंस करते हुए सुबह से शाम तक आपका यह अभियान सफल बने समिति के पदाधिकारियों की ओर से मेरी यही कामना हैl
.. आपको विदित हो की प्रतिदिन अनुसार आज भी मातृ संस्था उज्जैयिनी सेवा समिति, उज्जैन शहर में जिला प्रशासन ,निगम प्रशासन और स्थानीय संस्थाओं जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधियों वह गणमान्य नागरिकों के सहयोग से एवं समिति पदाधिकारियों की टीम के साथ जहां 10,000 से 14000 तक से अधिक पैकेट्स का वितरण पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने का संकल्प प्रतिदिन जारी रखते हुए ...इंदौर सेवा समिति को .भी प्रतिदिन 2000 भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनका वितरण पत्रकार जगत के सम्मानित पत्रकारों के माध्यम से इंदौर प्रेस क्लब, state प्रेस क्लब और सांध्य दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र तथा प्रदेश टुडे दैनिक सांध्य शब्द सरोवर ,एसएस न्यूज़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अखबार जगत व साप्ताहिक भास्कर दर्पण साप्ताहिक भास्कर समाचार सेवा राष्ट्रीय मासिक पत्रिका political. Paint के पत्रकार प्रेस फोटोग्राफर सहित अनेकों समाचार पत्र के साथ शहर के गणमान्य नागरिक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद नागरिक को को चिन्हित कर घर घर भेजने का सुचारू कार्य जारी है!
आपको यह भी विदित है समिति के तत्वाधान में शहर के सामाजिक संस्थाओं व्यापारी संगठनों दानदाताओं और जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी प्रारंभिक दिनों से निरंतर अनुरोध कर उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हुए जिला प्रशासन कि भारतीय रेड क्रॉस संस्था को आर्थिक सहयोग दिलवाने तथा प्रशासन और निगम प्रशासन की भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था मैं योगदान देने का सार्थक और सफल प्रयास करने में भागीदारी का दायित्व भी निर्वाह कर रही है
l इसके साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाचार पत्र में भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के सेवा कार्यों को प्रकाशन देने और दिलवाने में विशिष्ट योगदान सफलतापूर्वक प्रदान कर रही है राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र ,पत्रिका इंदौर एवं उज्जैन मैं विशेष प्रकाशन तथा सांध्य दैनिक पत्रिका न्यूज़ टुडे और शब्द सरोवर एसएस न्यूज़ मैं अधिकतम प्रकाशन की कार्यवाही निरंतर की गई और की जा रही है जिससे शासन के मंशा अनुसार जिला प्रशासन और निगम प्रशासन द्वारा निस्वार्थ की जा रही सेवा और प्रयासों को प्रोत्साहन और गति तथा शक्ति मिल सके।
मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस राज्य शासन जिला एवं निगम प्रशासन सहित अन्य शासकीय प्रयासों और नीतियों के अलावा भी सामाजिक और व्यापारिक संगठनों, संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों और दानदाताओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी भागीदारी सक्रियता पूर्वक इस दिशा में जारी रखने और बढ़ाने का अनुरोध भी किया है जिससे सामाजिक संस्थाओं व्यापारी संगठनों दानदाता और गणमान्य नागरिकों में कार्य करने का उत्साह और लगन बड़ी है निश्चित जिला,निगम प्रशासन इस सहयोग को सदभावना पूर्वक आगे बढ़ाने में अपना दुगना योगदान जारी रखेगा जिससे अंतिम व्यक्ति तक इस विपरीत और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में सेवा का यह पुनीत कार्य पहुंच सकेगा और हर जरूरतमंद को भोजन और खाद्य सामग्री उचित मात्रा में प्रतिदिन मिल सकेगी।
10,000 से 14000 तक से अधिक पैकेट्स का वितरण