🔸1 - साजिद पिता शकीर हुसैन उम्र 32 वर्ष, निवासी नागौरी मोहल्ला तोपखाना ।
🔸2 - मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम उम्र 65 वर्ष , निवासी गौतमगंज KD गेट ।
🔸3 - अदब अली पिता नजमुद्दीन मूल उम्र 56 वर्ष , निवासी कमरी मार्ग ।
🔸4 - साबिदा पति मोहम्मद हुसैन उम्र 66 वर्ष, निवासी गौतमगंज KD गेट ।
🔸5 - मनीषा पति जयंत उम्र 60 वर्ष , निवासी वर्फ़ीपूरा कमरी मार्ग ।
🔸6 - जसिना बी पति रियाज़ अहमद उम्र 60वर्ष, निवासी 46 अमरपुरा तोपखाना ।
🔸7 - शब्बीर पिता शाहिद 75 वर्ष , निवासी बेगम बाग ।
*जांच रिपोर्ट आज आने पर संख्या बढकर अब उज्जैन जिले में 25 हुई*
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 5.43 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है,
जो इस प्रकार है
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 13 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 894 है। आज 13 अप्रैल तक 597 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 511 है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 62 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 24 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 07 है। इस तरह कुल 25 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2289 है। आज दिनांक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।