आबकारी विभाग सोया कुंभकरण की नींद,शराब माफिया का दिन दूनी रातें चौगुनी


उज्जैन  शराब माफिया शहर के गली मोहल्लों से लेकर आस-पास के गांव में भी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहे हैं कोरोना के चलते जहां शासन ने शराबबंदी की है वही शराब माफिया शराब की बिक्री 3 गुना रेट में बेच रहे हैं चाहे शराब अंग्रेजी हो देसी हो या कच्ची शहर से सटे हुए गांव में शराब भटियां लगी हुई है शराबी गांव की ओर रुक करने लगे हैं शाम होते ही गांव की ओर शराब का कारोबार शुरू हो जाता है और देर रात लगभग तक चलता रहता है  आबकारी विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की  सूचना सागर  टीम आबकारी विभाग के राम हंस पचोरी जी ,चर्चा में बताया कि शराब की दुकान सील कर दी गई हैंअलग अलग सर्कल है मेरे सर्कल में कोई कार्रवाई नहीं की गई है ज्यादा जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त देंगे सहायक आबकारी अधिकारी से चर्चा करने का प्रयास किया किंतु चर्चा हो नहीं पाईl



संक्रमण काल में आबकारी विभाग की अनदेखी कितना भारी पड़ेगी यह जांच का विषय है और ग्रामीण क्षेत्र भी इस बीमारी से अछूते नहीं रहेंगे यह महामारी गांव को भी चपेट में ले लेगी शराब के नशे में शराबी सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान बिल्कुल नहीं रख पाते हैं और अपनी जान जोखिम में  डालते हुए परिवार समाज देश प्रदेश तक बीमारी फैल जाएगी