उज्जैन/ (ओम प्रकाश पाल )स्कूल टाईम क्रिस्पी बाउल के मालिक आदिल खान बच्चों की जान से कर रहे खिलवाड फैक्ट्री लाॅकडाउन में भी संचालित कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा।
अलीशा गृह उद्योग उज्जैन जो कि कई प्रकार के बच्चों के खाने के उत्पाद बनाती है के मालिक बरकत सेठ और आदिल खान ने कोरेाना की इस महामारी में भी न नियमों को ताक में रखकर अपनी फैक्ट्री संचालित कर रहे है। जहां बैक डेट में स्कूल टाईम क्रिस्पी बाॅउल की पैकिंग हो रही थी। जहां कर्मचारियो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीे किया जा रहा था। यदि यह स्कूल टाइम में कोरेाना जैसी बीमारी फैल गई तो खानेवाले लाखों बच्चों की जान जा सकती है और बड़ी जनहानि हो सकती है। जिसको संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जाएगा ।
वर्तमान में उज्जैन करोना महामारी से जूझ रहा है इस लाॅकडाउन के समय इतनी गंभीर लापरवाही प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण है एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे बच्चे भूख से बिलख रहे है और आदिल खान द्वारा सेलरी नही दी जा रही है और काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
क्या कहते है जिम्मेदार?
सूचना मिली थी कि स्कूल टाईम की फैैैक्ट्री संचालित हो रही है जिस पर कार्यवाही हेतु गए थे जहां कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 21/4/20 को बैक डेट 20/4/20 की पेकिंग की जा रही थी। कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा ।
फूड सेफ्टी अधिकारी शैलेश गुप्ता ।