सिंहपुरी में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण दिसावल के बाड़ा से लेकर सिंहपुरी का एरिया कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है
जैसा कि पूरे शहर में यह ज्ञात है कि आर एस एस संघ विश्वव्यापी संगठन है उज्जैन नगर में जब इसकी शुरुआत हुई थी तो दिसावर परिवार ने शहर में नींव रखी थी आज समाज का निर्माण करता परिवार महामारी से ग्रसित हो गया है
उज्जैन में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सिंहपुरी क्षेत्र से जीवनलाल दिसावल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन पूरा सिंहपुरी क्षेत्र सील किया गया है और दिसावल परिवार के सदस्यों को क्वारण्टाइन किया गया है । दिसावल परिवार संभ्रांत परिवार है और इनके परिवार के सदस्यों की संख्या भी ज्यादा है ।पुराने शहर में दिसावल परिवार संयुक्त रूप से रहने के कारण पहचाना जाता है । इनका परिवार बड़ा होने के कारण इसने प्रभावित हुए लोगो की संख्या भी ज्यादा होने की संभावना है ।