आज मतानाकला के सभी रास्ते लॉक डाउन के चलते बंद कर दिए है ताकि बाहर गांव से कोई अनजान व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके। और आस पास के सभी गांव वालों से भी ग्राम पंचायत विनती करती है कि आप घर मे रहे सुरक्षित रहे यह गम्भीर बीमारी हमे खत्म करना है और इसे केवल घर मे रहकर ही खत्म किया जा सकता।। इस मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह जादौन, हनीफ़ पटेल सचिव, इस्माइल बेग कोटवार और पंचायत के सहकर्मी एहसान, जाकिर, अमजत, मायाराम, साजिद, असलम, अस्कर भय्यू जी, मुख्तियार आदि लोगो रास्ता बंद करने में मदद की।।
और गांव वालों को घर मे रहने के लिए लगातार अपील की जा रही है ताकि लॉक डाउन का पालन हो सके।।