*उज्जैन*। आज शाम तक आने वाली कोरोना बुलेटिन में 14 और कोरोना मरीजो के पॉजिटीव होने की सूचना आ रही है, परन्तु किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा फ़ोन नही उठाने से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसुइया गवली ने बताया कि विगत रात्रि 2:00 बजे उज्जैन शहर के पांच व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 2 पुरुष जिनकी आयु 34 एवं 32 वर्ष है, दो महिला जिनकी आयु 35 एवं 50 वर्ष है तथा एक बालिका जिसकी उम्र 11 साल है शामिल है।
उज्जैन स्वास्थ् विभाग प्रशासन की व्यवस्था अति व्यवस्थित होने के बावजूद आम नागरिक अपने आप को बचाने के लिए बड़ी लापरवाही कर रहे हैं शासकीय अमला बड़ी मुस्तैदी से मानव जीव की रक्षा के लिए तत्पर है किंतु मनुष्य अपनी मनमानी कर अपने जीव के साथ खिलवाड़ करना नहीं छोड़ रहे हैं उसी का कारण है कि संख्याओं में इजाफा हो रहा है कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही संख्याओं है।
कल 9 नए मरीज सामने आए थे।और आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।
नाम और संख्या
नसरा उम्र 11 वर्ष
सुल्ताना उम्र 49 वर्ष
ताहिर अली उम्र 35 वर्ष
तबसुम उम्र 35 वर्ष ।
रोहित यादव निवासी निजातपुरा उज्जैन ।