आज हमारे बीच के चुलबुले पत्रकार साथी विकास त्रिवेदी का ऑपरेशन है पाटीदार अस्पताल में।*
*अभी तक पुलिस ने नही ढूंढा कार चालक को क्यों नहीं ले रही पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो का सहारा*
नरेंद्र मोदी जी के दिए मोमबत्ती जलाने के कवरेज करने निकले युवा पत्रकार विकास त्रिवेदी को फ्रीगंज में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर आरोपी फरार हो गया। जिससे त्रिवेदी को घुटने के नीचे पंजे में फ्रैक्चर और एड़ी में तमाम नसों का फटना बताया है जिसे पहले तो सिविल अस्पताल में भर्ती किया था जहाँ चिकित्सकों ने ऑपरेशन से किया इंकार इसके बाद फ्रीगंज पाटीदार हॉस्पिटल में एडमिट किया है जहां उपचार जारी ओर आज ऑपरेशन होना है।
मगर अभी तक पत्रकार विकास की मदद नहीं हो सकी है। कहने को तो शहर भर में पत्रकार हित के लिए दर्जनों संस्थाएं गठित मगर अभी तक ना तो संबंधित आरोपी कार मालिक पकड़ में आया है,जब शहर में लॉक डाउन था तो कैसे संबधित कार से घूम रहा था। वैसे भी अभी वाहन की परमिशन अधिकारी वर्ग को ही है तो क्या फिर कोई अधिकारी ने ही पत्रकार विकास को टक्कर मारी है? और अगर ऐसा नही है तो क्यो पुलिस प्रशासन शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो को देख आरोपी को पकड़ रही है।
वैसे अभी विकास का इलाज चल रहा है और उसका आज पाटीदार अस्पताल में 9:30 पर ऑपरेशन होना है, जिसके बाद 46 महीने का आराम करने के बाद ही काम कर सकता है।