गरीबों के लिए अपना घर का दरवाजा खोल दिया राजपूत समाजसेवी जितेंद्र सिंह बुंदेला ने

उज्जैन ।।  राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र सिंह बुंदेला ने अपने घर का दरवाजा गरीब लोगों के लिए खोल दिया है प्रतिदिन 200 से 300 लोगों को उनके परिवारों में जाकर जितेन्द्र सिंह बुंदेला और उनकी टीम द्वारा राशन का सामान दिया जा रहा है इस राशन के सामान में शकर 5 किलो आटा तुवर की दाल 1 किलो मीठा तेल सभी तरह के मसाले चाय पत्ती नमक सभी तरह के खाद्य पदार्थ शामिल है यह सामग्री प्रतिदिन  उनकी टीम के लोगों के साथ मोहन नगर जनता नगर गांधीनगर शिव शक्ति नगर क्षेत्र में बांटी जा रही है



इसके अलावा  ढांचा भवन क्षेत्र में भी अभी तक 500 से अधिक परिवारों में खाने पीने का सामान दे चुके हैं इसके अलावा श्री बुंदेला ने राजपूत समाज के गरीब परिवारों की मदद भी की है भाजपा के पार्षद मांगीलाल कडेल अभी तक उनसे 5 किवटल  से अधिक आटा सोयाबीन का तेल ले जाकर गरीबों को वितरित कर चुके हैं चरक अस्पताल के सामने नर्सिंग हॉस्टल के निर्माणाधीन परिसर में छत्तीसगढ़ जबलपुर मंडला बेतूल के मजदूर थे उनको भी कच्ची सामग्री का वितरण जितेंद्र सिंह बुंदेला और उनकी टीम द्वारा किया गया उनके परिवारों को दो-दो किलो आटा दिया गया और उनकी टीम द्वारा जो खाद्य सामग्री प्रतिदिन गरीब बस्तियों में वितरित की जा रही है उसका क्रम लगातार 15 अप्रैल तक जारी रहेगा अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाख डाउन को आगे बढ़ाया उसके बाद भी गरीबों के बीच उनकी जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा उनकी टीम में काला बुंदेला सचिन शर्मा और मोहन नगर शिव शक्ति नगर नाच के 100 से अधिक नवयुवक इस काम में लगे हुए हैं उनकी टीम दस अलग-अलग टोलियां में काम कर रही है और वह लाख डाउन का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं जहां भी गरीब परिवारों में सामग्री का वितरण किया जाता है वहां पर सबसे पहले गरीब परिवार के लोगों को सेनेतैजर से हाथ साफ कराया जाता है और उन्हें मास्क भी दिया जाता है श्री बुंदेला द्वारा की जा रही इस समाज सेवा की प्रशंसा पूरे शहर में की जा रही है श्री बुंदेला कहते हैं कि इस काम को करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है