आज ग्राम पंचायत मतानाकला की ओर से ग्राम के निराधार, असहाय, और गरीब लोगों को आटा और राशन की सामग्री घर घर जाकर वितरित की गई।।
जिसमे गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह जादौन, सचिव हनीफ़ पटेल, अशोक परमार, इस्माइल बेग कोटवार, अंसार अंकल, जुल्फकार पटेल, जाकिर पटेल, मायाराम देवड़ा आदि ग्रामीण ने भरपूर सहयोग किया गया।।
साथ ही ग्रामीणों को सलाह दी गई कि अपने अपने घरों से बाहर नही निकले लॉकडाउन का पालन, और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसीग का ध्यान रखे।