ग्राम सारोला में मिल रही कोरोना की दवाई


उज्जैन जिलें की तहसील घटिया के ग्राम सारोला के प्रती बडता लोगों का लगाव, कोरोना संक्रमण प्रतिरोधक औषधि के विडियो से, ग्राम सारोला घटिया में कोरोना फैलने का अंदेशा बढा-
     सोशल मीडिया में कल से एक विडियो चल रहा है जिसमें औषधि निर्माता दावा कर रहा है कि मेरे द्वारा निर्मित औषधि से कोरोना रोगी दस दिन में शर्तिया ठीक हो जायेगा जो पूर्णतः लोगों को भ्रमित करने वाला विडियो लगता है ।
    सनद रहे कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए देश दुनिया के कितने ही जीव वैग्यानिक लगें हुए हैं जो कंई परीक्षणों के उपरांत वह वैक्सीन रोग से ग्रसित व्यक्ति पर उपयोग की जावेगी ऐसे में ऐसे भ्रामक विडियो इस महामारी को फैलने में मददगार साबित होकर सरकार समाज को खतरे में डाल सकते हैं ।
  प्रशासन को चाहिए की ऐसे भ्रामक पूर्ण औषधि का प्रचार करने वाले पर तत्काल अंकुश लगायें,नहीं तो कंई कोरोना पाजिटिव लोग इनकी औषधि के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देंगे,ओर संक्रमण भी फैला देंगे ।