हर समाज में अपना अपना योगदान आगे बढ़ कर देने में तत्पर

उज्जैन युवा मंच सत्संग समिति द्वारा कमजोर व बेसहारा जिनके पास ऐसी विकट घड़ी में  उनको उपलब्ध कराया जाएगा पांच 5 किलो आटा मंच द्वारा मंच द्वारा आलू और अन्य सामग्री के 200 पैकेट का वितरण अन्नपूर्णा स्कूल सांदीपनि नगर पर किया जाएगा।जिनके द्वारा 2 कुंटल आटा 2 कुंटल आलू सनी बागरवाल और बागरवाल परिवार की ओर से उपलब्ध कराया गया है। मंच अध्यक्ष मनोहर जी परमार द्वारा 2 कुंटल आटा अन्य सामग्री दी गई।आप सभी नगर वासियों से मंच का आग्रह है कि ऐसी संकट की घड़ी में वास्तविक जरूरतमंद लोग ही उस में भाग ले अन्य संस्थाएं शहर की धर्म प्राण नागरिकों द्वारा भी ऐसे पुनीत कार्य किए जा रहे हैं लोगों से पुनः निवेदन है जितनी जरूरत हो उतने ही ले।अन्य अपने आसपास के लोगों की मदद करें और मदद कराने का प्रयास करें यही आपकी सच्ची सेवा होगी।निवेदक महेश सुनाने शिवनारायण जागीरदार लीलाधर आरतियां विजय तिवारी महिला मंच के अध्यक्ष कविता राय संयोजक गीता रामी एवं पंडित संतोष शर्मा रूप सिंह बुंदेला रामसेवक जी राठौर द्वारा निशुल्क आटा पिसाई सेवा मंच को उपलब्ध कराई धनीराम जी रायकवार। जय श्री महाकाल।