इंदौर... खबर अच्छी है...* *एक साथ 43 मरीज़ स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज*

🔸इंडेक्स अस्पताल स्टाफ ने फूलों से शुभकामनाएं देकर किया विदा
🔸यह ख़बर इंदौर में इस आशा का संचार करती है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में क़ामयाब होंगे।
*🔸इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंडेक्स अस्पताल पहुँचें,स्टाफ, डॉक्टर एवं स्वस्थ हुए व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, उन्होंने यह जंग धैर्य, संयम एवं समन्वय से जीती है*।
 *🔸आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों में* बिलकिश बी, नगमा बी, सबनम अंसारी, फ़िरोज़, कौसल अंसारी, साकिर अंसारी, मोहम्मद सेजल, आसमा खान, यूज़र अहमद, इमरान, वीरेंद्र, दिनेश साध, साहिल, मोहम्मद रफ़ीक़, नभ कुमार समानता, सूजन समानता, मोहम्मद शाहरुख, अब्दुल अजीज, इमरान कुरैशी, शाहबाज़, सेलिना खान, शाइस्ता, दमिश अहमद, शाहिद अंसारी, बेबी अलीना, सफिया बनो, सलमान शेख, शिवम, रेशमा खान, नज़मा अंसारी, ज़ुबैरी, रवि कदम, सोहैल मंसूरी, दीपक सोनी, नफीस अली, शांति, शाकिर खान, ज़ाकिर खान, खालिद, द्राक्षा, जाइब चोट्टानी, जुबेर चोट्टानी तथा गौसिया शामिल है।
🔸माणिकबाग की ब्रुक बॉन्ड कॉलोनी से आई आसमा मेमन ने बताया कि जब उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो वे बहुत टेंशन में आ गई। परंतु इंडेक्स अस्पताल में आने के बाद उनकी यह चिंता दिनों दिन खत्म होती गई।अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं समस्त चिकित्सकीय स्टाफ ने पूर्ण सहयोग भावना से उनका उपचार किया। वे यहां से स्वस्थ होकर अपने घर जाने पर बेहद खुश हैं।
 🔸इसी प्रकार माणिकबाग के नंदनवन कॉलोनी के जुबेर चोट्टानी ने बताया कि 15 तारीख को वे इंडेक्स अस्पताल में भर्ती हुए। उन्होंने अस्पताल के समस्त चिकित्सकीय स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि यहां खाना, दवा आदि सभी टाइम पर मिलता था एवं सभी का बहुत ख्याल रखा गया, जिसके कारण वे इतनी जल्दी दो बार टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात सकुशल अपने घर लौट पा रहे हैं।