*इंदौर से भागे कोरोना संक्रमितों को मुरैना में ऐसे पकड़ा गया*
इंदौर से भागे चार कोरोना पाजीटिव मुरैना में पकडे गए ।
अल्लावैली चौकी पर पुलिस ने ट्रक की तलाश कर इन्हें ढूंढ निकाला ।
कल इंदौर से यह चले थे ट्रक में बैठकर , यहां से इंदौर के कोरोनटाईन अस्पताल से निकले थे परसों।
मुरैना जिला चिकित्सालय मे ईलाज हेतु इन्हें भेजा गया है , यह सभी उत्तरप्रदेश के रामपुर के रहने वाले है ।
इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र से क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे इन चार कोरोनावायरस मरीजों को मुरैना बॉर्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह 15 अप्रैल की शाम होटल को दीवार को फांद कर अपने 4 और साथियों के साथ भागे थे यह सभी 8 पॉजिटिव मरीज और पुलिस ने कल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था , आज चार और मरीजों के गिरफ्तार होने की हुई पुष्टि, यह चारों ट्रक में सवार होकर देवास, भोपाल, ग्वालियर फिर मुरैना तक पहुंचे थे।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इनके गिरफ्तार होने की पुष्टि की है , अब भी 1 पॉजिटिव मरीज फरार हैं ।