लॉग डाउन के दौरान खुलेआम कालाबाजारी जागरूक उपभोक्ता लक्ष्मीनारायण गौड़ निवासी पटेल नगर कॉलोनी द्वारा दूध व्यवसाय से बिल मांगे जाने पर गुप्ता के साथ गाली गलौज जान से मारने की धुन दी गई उपभोक्ता द्वारा क्षेत्रीय थाने पर आवेदन दिया गया साथ ही खाद्य अधिकारी मारू एवं नापतोल अधिकारी सिकरवार को अवगत कराया अवगत के दौरान खाद्य अधिकारी ने दंडात्मक कार्रवाई करने के सांत्वना दी साथ ही मंडी थाना टीआई द्वारा वी दंडात्मक कार्रवाई करने की सांत्वना दी अब देखना यह है
🌴मधुर डेयरी संचालक ओर दूध संघ अध्य्क्ष,,,,मोहन वासवानी ने जनता की अदालत को बताया कि,,,,
दूध एवं दुग्ध पदार्थों के भाव में भारी कमी की गई है।
🥬आज 28 मार्च से लॉक डाउन रहने तक के लिए यह कि छुट।।।
🥬विशेष छूट में अब ,,,,,दूध का भाव ₹50 से 40 हुआ।
🍿घी का भाव 540 से 450
🍚पनीर का भाव 340 से 250 ,
🍙चक्के का भाव 220 से ₹180 ,
🥡दही का भाव ₹100 से 80 ,
🧊छाछ 20 से ₹10,
🌫️मक्खन 440 से घटाकर ₹400 किलो।।।।
कि शासन क्या यह खुलेआम कालाबाजारी पर दंडात्मक कार्रवाई होती हुई के बेटे अधिकारी सिर्फ शासन के तनखा लेकर अपना जीवन यापन करेंगे