जन अभियान परिषद सक्रिय सामाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ को अपनी क्षमताओं से मानव कल्याण के लिए आगे किया


कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही वैश्विक महामारी के इस दौर में मैं जारी लॉक डाउन/कर्फ्यू मैं कई समाजसेवी संस्थाएं  गरीबों मजदूरों की सेवा में  जुटी हुई है  इसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 35 में चयनित मजदूर ,विकलांग, आर्थिक रुप से अक्षम परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस दौरान संस्था द्वारा सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं सैनिटाइजर एवं बार बार साबन से हाथ धोने के बारे में जानकारी देने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दी गई ।



सामग्री वितरण के दौरान  मुख्य रूप से समाजसेवी राजेंद्र परब, करुणा शितोले, विश्वास शितोले, रजनी नरवरिया, सुमन गोमें, शैलेश  प्रजापति , कृष्णा चित्तौड़ा वार्ड चंद्र प्रकाश साहू  संगीता मालवीय एवं  दिव्या शर्मा उपस्थित थे।