शासन द्वारा कंट्रोल से राशन का वितरण बायोमेट्रिक पद्धति से किया जा रहा था संक्रमण काल को देखते हुए शासन ने राशन देना बंद कर दिया था जिससे के असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई कुछ लोगों को राशन मिला और कुछ राशन लेने से वंचित रह कंट्रोल का सामान वितरकौ राशन देना आनन-फानन में बंद कर दिया जिसके चलते शासन के नए आदेश इंतजार था आज शासन के आदेश मिल चुके हैं कल से राशन का वितरण शुरू हो जाएगा जिसमें 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति फ्री राशन दिया जाएगा
राशन वितरकों के साथ भी समस्या खड़ी हो गई फ्री देने वाले राशन में कर्मचारी की सैलरी और सैनिटाइजर का खर्च कौन वहन करेगा
खाद्य नियंत्रक श्री मारू ने बताया की लोगों से सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करवाया जाएगा और कल से राशन का वितरण शुरू होगा ताकि संक्रमण काल में लोगों को राशन मिल सके और अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जाएगा अंगूठा लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है शासन के अगले आदेश तक बायोमेट्रिक पद्धति बंद रहेगी