मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारीप्रदेश के निवासी यदि मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में निकट परिवार में निधन या चिकित्सक सहायता(हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कैंसर, कीमो थेरेपी, रेडिएशन ) की स्थिति में ही कोविड 19 लॉक डाउन में ई पास के लिए 07552411180 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।
जिले के अंदर ही या पड़ोसी जिले में जाने उपरोक्त वर्णित अकस्मात परिस्थिति, निधन या अत्यावश्यक बीमारी की स्थिति में ही कलेक्टर कार्यालय से पास जारी होंगे।