उज्जैन। कोरोना महामारी से प्रभावित हुए मजदूर वर्ग के लिये अखंड हिंदू युवा संगठन द्वारा तिलकेश्वर गरीब बस्ती में भोजन के पैकेट वितरित किये। संगठन द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट बनाकर वार्ड में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं। 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर पेट भरने वाले परिवार को भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही थी। इसे देखते हुए टीम के सहयोग से जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक रहवासियों को प्रतिदिन भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे। भोजन पैकेट वितरित करते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। एंवं घर घर लॉकडाउन का पालन करने.की अपील की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल चंदेल, जिलाध्यक्ष अरूण मालवीय, उपाध्यक्ष संजय मीणा, सत्येंद्र मालवीय, मनोज भाटी, शिव मालवीय, फूल सिंह माली, राहुल राठौर, राजेश गौड़, विलास कुशवाह आदि उपस्थित थे।
कोरोना महामारी से प्रभावित हुए मजदूर वर्ग के लिय अखंड हिंदू युवा संगठन द्वारा