कोरोना वायरस से लड़ते हुए गरीबों के लिए 25 कुएन्टल गेंहु दान में दीया

गांव मतानाकला में कोरोना वाइरस से लड़ रहे गरिब परिवारों जिनके खाने के लिए बहुत समस्या हो रहे उनके लिए सबके सहयोग से अन्न गेँहू दान दिया गया जिसमें सभी गांव वालों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।। जीसके लिए जनपद प्रतिनिधि शब्बीर पटेल, प्रधान प्रतनिधि राजेन्द्र सिंह जादौन सचिव हनीफ पटेल, पूर्व सरपंच गफ्फार पटेल, ग्राम कोटवार इस्माइल बेग, पंचायत भृत्य अशोक परमार, जाकिर पटेल, मायाराम देवड़ा, और जितेन्द्र ।। ने पूरा सहयोग किया गया।। गांव से लगभग 25 कुएन्टल गेंहु दान में प्राप्त हुवे।। जिन्हें काल खण्डेलवाल आटा मिल पर सुबह जमा कराया जाएगा।।